Site icon रोजाना 24

पठानकोट में शुरू हुई स्मार्ट कनेक्शन योजना,छात्राओंं को मिले स्मार्ट फोन

रोजाना२४,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन देने का जेे वायदा किया था उसके अंतर्गत जिला पठानकोट में स्मार्ट कनेक्शन योजना का शुभारंभ  सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास मंत्री पंजाब अरूणा चौधरी द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम मे भोआ के विधायक जोगिंदर पाल विशेष तौर पर उपस्थित हुए ।

इस मौके पर जिले के सरकारी स्कूलों की 15 छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए गए ।

इस विशेष कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमिश्नर पठानकोट संयम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट कनेक्शन योजना के अंतर्गत जिले के सरकारी स्कूलों में पढने वाले 5295  स्टूडेंट्स को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे जिससे एक और वे आनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे साथ ही उनकी व्यक्तित्व क्षमता में भी वृद्धि होगी ।

इस समारोह में एसएसपी पठानकोट गुलनीत सिंह खुराना, अनिल दारा चेयरमैन जिला प्लानिंग बोर्ड, विभूति शर्मा चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट आदि शामिल हुए ।

Exit mobile version