Site icon रोजाना 24

ऑनलाइन किया गुगा जाहर वीर की गाथा का गायन

रोजाना24,ऊना : भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से आज पूर्वी कला मंच के कलाकारों ने जलग्रां में गुगा जाहर वीर की गाथा का गायन किया गया, जिसका प्रसारण फेसबुक पर लाइव दिखाया गया। यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी ऊना, प्रोमिला गुलेरिया ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसी के दृष्टिगत गुगा मंडलियों द्वारा घर-घर जाकर गुगा जाहर वीर की गाथा सुनाने की वर्षों की पुरानी प्रथा पर भी विराम लग गया था लेकिन विभाग ने इसे सोशल मीडिया तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिखाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि प्रथा के अनुसार यह मंडलियां रक्षा बंधन वाले दिन से छत्र व डोहरू लेकर निकलते हैं और घर-घर जाकर महिमा गान करती है। इसके बाद गुगा नवमी वाले दिन रोट चढ़ाया जाता है। उन्होंने बतायाा कि पूर्वी कला मंच के कलाकारों द्वारा फेसबुक के माध्यम से गाथा सुनाने से भक्तों को काफी लाभ मिला है।

Exit mobile version