Site icon रोजाना 24

डमटाल में 600 नशीले कैप्सूल व 6.97 ग्राम हेरोइन की तस्करी के आरोपित को पुलिस ने दबोचा

रोजाना२४,डमटाल : जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत थाना डमटाल  के मुख्य आरक्षी राजेश कुमार की अगुुुआयी में पुलिस टीम ने डमटाल  क्षेत्र के मुख्य नशा तस्कर सुखदेव  उर्फ नानकु पुत्र गुरदयाल गांव व डा डमटाल तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा से नशे कीी बड़ी खेप 600 नशीले कैप्सूल व 6.97 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है । आरोपी काफी समय से इस अवैध धंधे में शामिल था तथा कई युवाओं को नशे के दलदल में फंसा  चुका है।आरोपी के ऊपर पहले भी NDPS Act के कई मुकद्दमें दर्ज है।पुुुुुलिस थाना डमटाल ने डमटाल व इंदौरा क्षेत्र के युवाओंं सेे आहवान किया है कि नशे के खिलाफ पुलिस के इस अभियान में वे सब आगेे बढ़कर साथ दें ताकि इन नशा बेचने वालों को जेल की सलाखों के अंदर डाला जा सके और  क्षेत्र के युवाओं को नशे के दलदल से बचाया जा सके।उन्होंंने कहा कि तस्करों बारे कोई भी सटीक सूचना होने पर थाना डमटाल में सूचित करें।आपकी पहचान यकीनन गुप्त रखी जायेगी। आप पुलिस पर विश्वास रखें व सहयोग करें.

Exit mobile version