Site icon रोजाना 24

कहीं आपका नाम भी तो नहीं इस सूचि में ! बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं को जारी हुए नोटिस

रोजाना24,चम्बाः विद्युत उपमंडल भरमौर में इस 12 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ता हैं। जिनमें से 2 हजार से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने इस वर्ष अभी तक का बिजली बिल ही जमा नहीं करवाया गया है जिस कारण विद्युत विभाग का करीब 1.8 करोड़ रूपये का राजस्व उपभोक्ताओं पर बकाया है।राजस्व न मिल पाने के कारण विभाग को सेवाएं उपलब्ध करवाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।उपभोक्ताओं द्वारा लम्बे वक्त से बिजली बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं को 15 अगस्त तक बिल जमा करवाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है।निर्धारित अवधि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली क्नेक्शन काटे जाने के साथ साथ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि 200 से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बिजली बिल 10 हजार रुपये से अधिक है।पहले चरण में उन्हीं उपभोक्ताओं को 15 दिनों में बिजली बिल जमा करवाने के नोटिस जारी किए गए हैं।कनिष्ठ अभियंता होली अनुभाग के 22 उपभोक्ताओं पवन कुमार (31248 रु.), संदीप सिंह (30063 रु.), सुजान सिंह(22560 रु.), धौगरू राम(1,48,085 रु.), पवन कुमार(29992 रु.), विनीत कुमार (50706 रु.), पृथी सिंह(31665 रु.), चमेलो देवी (10822 रु.), सरन दास (31977 रु.), तरलोक चंद (32657 रु.), रतन चंद (73841रु.), गोविंद प्रोजैक्ट (34016 रु.), पवन कुमार (59692 रु.), लाल चंद (52615 रु.), शुभ कुमार (42874 रु.), सीता राम (17264 रु.), रविंदर कुमार (16491 रु.), जर्म सिंह (5083 रु.), सीता राम (22321 रु.), जय कुमार (8294 रु), ओम प्रकाश (15993 रु) व बीएल डोगरा (13703 रु) को यह नोटिस जारी किए जा चुके हैं ।उन्होंने कहा कि विभाग उन सभी उपभओक्ताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं जो बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं. सहायक अभियंता ने कहा कि बिजली बिल ना भरने वाले उन तमाम ऊपभोक्ताओं को ‘रोजाना 24’ के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है कि वे समय रहते अपने बिल का भुगतान कर दें।

गौरतलब है कि विभाग के उपभोक्ताओं में शामिल कुछ विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में जुटी गैमन जैसी कम्पनियां भी हैं जिनके बिजली बिल का बकाया करोड़ रु. तक पहूंच चुका था जिस पर विद्युत विभाग को उनके क्नेक्शन काटने पड़े.बिजली बिल का बड़ा भाग जमा करवाने के बाद ही कम्पनी की बिजली सप्लाई द्वारा बहाल की जा सकी।

Exit mobile version