पठानकोट के विधायक भी हुए कोविड-१९ पाजिटिव

रोजाना२४,(पठानकोट), समीर गुप्ता : पठानकोट के विधायक अमित विज की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है, इस संबंध मे सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक ने हल्का बुखार होने पर कोरोना टैस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है । उनके परिवार के बाकी लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि आज जिले में 28 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव प्राप्त हुई है । ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पठानकोट जिले मे कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या  555 तक पहुंच गई है, अभी तक  377 मरीज स्वस्थ  होकर घर भेजे जा चुके हैं। जिले में ऐक्टिव मामलों की गिनती 165 तक पहुंच गई है।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन के भरपूर प्रयास के बाद भी पठानकोट मे कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है.