आरबीआई ने लोन के भुगतान और चेक जारी करने संबंधी उठाए अहम कदम

रोजाना२४,(पठानकोट),समीर गुप्ता : रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करते हुए कर्जे के भुगतान और चेक द्वारा पेमेंट की सुरक्षा संबंधी कई अहम ऐलान किए हैं।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट से उबारने के लिए आम आदमी को राहत देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा , इसी के चलते उन्होंने कर्जे की अवधि को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है यानि अगर कोई आर्थिक तंगी के कारण अपने लिए कर्जे की अवधि को आगे बढ़ाना चाहता है तो बैंक उसे यह छूट देगें । इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अपने पुराने कर्जे की किश्त देने मे असमर्थ है तो उसे नया कर्जा देने की भी सिफारिश की गई है ताकि इससे वह अपनी देय किश्तें जमा करवा सके।

वित्त मंत्रालय का मानना है कि चेक द्वारा किए जाने वाले भुगतान में फर्जीवाड़े की संभावना हमेशा रहती है इस पर अंकुश लगाने के लिए चेक ट्रांजैक्शन में पे पाजिटिव व्यवस्था को लागू करने की भी सिफारिश की गई है , इसके लागू होने के बाद चेक पेमेंट में फर्जीवाड़े पर रोक लग पाएगी।