कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई तथा सेनिटाइजेशन के लिए नोडल अधिकारियों को करें काॅल

रोजाना24,ऊनाः कोरोना संक्रमण के चलते जिला ऊना की छह पंचायतों में लगाए गए कर्फ्यू को देखते हुए जिला प्रशासन ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई तथा सेनिटाइजेशन के लिए खंड विकास अधिकारी ऊना रमनवीर चौहान, जिनका दूरभाष नंबर 9560894133 है, को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि सचिव एपीएमसी ऊना सर्वजीत सिंह डोगरा (दूरभाष नंबर 9418075798) व खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक ऊना दीपक शर्मा (दूरभाष नंबर 8627908080) को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त इन पंचायतों में चिकित्सा अधिकारी बसदेहड़ा डॉ. साहित पुरी (दूरभाष नंबर 7018572016) को भी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।एसडीएम ने कहा कि ग्राम पंचायतों देहलां अप्पर, देहलां लोअर, जखेड़ा, बनगढ़, भटोली व मैहतपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्ण कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन लोगों को कोई असुविधा न हो, इसीलिए प्रशासन ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 1077 अथवा 01975-225049 पर संपर्क किया जा सकता है।