भरमौर के कंटेनमेंट व बफर जोन में हुआ बदलाव केवल दो वार्ड ही रहे कंटेंनमेंट जोन में

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला में भरमौर के लाहल गांव में 31 जुलाई को नवविवाहिता को कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद करीब करीब पूरी पंचायत को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था.उसके प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भरमौर प्रशासन ने कंटेनमेंट व बफर जोन में बदलाव किया है.

उपमंडलाधिकारी भरमौर ने आज जारी किए निर्देशों में कहा है कि अब ग्राम पंचायत खणी के वार्ड संख्या 2 व 3 ही कंटेनमेंट जोन में रखे गए है जबकि वार्ड 1अर्की,वार्ड 4 खलैली,वार्ड 5 दियोकी,वार्ड 6 खणी,वार्ड 7 लमणौता को कंटेनमेंट से बफर जोन में बदल दिया गया है.

गौरतलब है कि अब तक ग्राम पंचायत खणी का  करीब करीब पूरा क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में था तो ग्राम पंचायत गरीमा के भी कुछ गांव बफर जोन में रखे गए थे.संक्रमित महिला के प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले सभी टैस्ट नेगेटिव आने के बाद भरमौर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.