पंजावर, सलोह, भटोली अप्पर, कोटला कलां लोअर व लोअर देहलां में बने कंटेनमेंट जोन

रोजाना24,ऊना : हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायतों पंजावर व सलोह और ऊना उपमंडल की ग्राम पंचायतों लोअर देहलां, भटोली अप्पर व कोटला कलां लोअर में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। इन क्षेत्रों को बनाया गया है कंटेनमेंट जोनडीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत पंजावर के वार्ड नंबर 6 में मोहल्ला पैंचां दा, वार्ड नंबर 9 और वार्ड नंबर 5 में रविन्द्र जसवाल के घर से अंकित जसवाल के घर तक, सलोह के वार्ड नंबर 5 में उत्तर दिशा में शाम जसवाल के घर से राजेंद्र सिंह के घर तक तथा दक्षिण दिशा में यश कुमारी के घर से प्रिंस जसवाल के घर तक, लोअर देहलां के वार्ड नंबर 2 में सरोज देवी पत्नी किशन चंद के घर से रणवीर सिंह सुपुत्र जगदीश राम (कुल 11 घर), भटोली अप्पर के वार्ड नंबर 1 में अशोक कुमार सुपुत्र बलदेव राज के घर से  गुरप्रीत शुकला सुपुत्र शंकर दास के घर तक (कुल 90 घर) और कोटला कलां लोअर के वार्ड नंबर 2 में ओम प्रकाश सुपुत्र जोगिंद्र सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी।यह क्षेत्र रहेंगे बफर जोन मेंडीसी संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत पंजावर के वार्ड नंबर 5,6 व 9 के शेष हिस्सों, ग्राम पंचायत सलोह के वार्ड नंबर 5 का शेष हिस्से, लोअर देहलां के वार्ड नंबर 2 में सुभाष चंद सुपुत्र श्री राम के घर से तारा चंद सुपुत्र दुला राम के घर तक (कुल 8 घरों), कोटला कलां लोअर के वार्ड नंबर 2 में सलोना पत्नी सुनील कुमार के घर से वीर पाल सुपुत्र मूर्ति के घर (कुल 6 घरों) तक के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है।