Site icon रोजाना 24

एसओपी जारी होने के बाद ही खुलेंगे जिम व योग केंद्र

रोजाना24,ऊना : उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि अभी तक जिला ऊना में जिम व योग केंद्र खोलने को अनुमति प्रदान नहीं की गई है। पहले प्रदेश सरकार इस संबंध में एसओपी यानी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेगी, उसके बाद ही जिम व योग केंद्र खुलेंगे। डीसी ने कहा कि सभी जिलावासी प्रशासन का सहयोग करें तथा जिन व्यापारिक संस्थानों को खुलने की मिल रही है, वह कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें तथा अगर किसी व्यक्ति में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत अपना व्यापारिक केंद्र अथवा दुकान बंद करके स्वास्थ्य जांच कराएं। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी आवश्यक है।

Exit mobile version