रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला से गत 3 अगस्त को 74 सैम्पल की जांच की गई.जिनमें से 5 पांच पुराने मामलों की दोबारा जांच की गई जिसमें से 3 मामले नेगेटिव पाए गए जबकि 2 अभी भी पॉजिटिव हैं.
शेष 69 मामलों में से 2 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.जिनमें से एक भरमौर के लाहल में निर्माणाधीन विद्युत स्टेशन में तैनात कर्मचारी है जिसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.लेकिन यह 2 अगस्त को निकले कोरोना पॉजिटिव के प्राथमिक सम्पर्क में था.
जबकि दूसरा मामला छतराड़ी घाटी के बौर गांव के किशोर का है.जोकि गुजरात से लौटा था व होम क्वारंटीन था.
दो नये कोरोना मामले आने व तीन के ठीक होने के बाद चम्बा जिला में कोरोना के केवल 38 सक्रिय केस हैं.