रोजाना24,ऊनाः ग्राम पंचायत सलोह के वार्ड 3 और ग्राम पंचायत घालूवाल के वार्ड नंबर 1 को कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद 12 व 19 जुलाई को सलोह के वार्ड 3 में ट्रिप्पल आईटी की कंसट्रक्शन क्षेत्र और घालूवाल पंचायत में सलोह चौंक से राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला सलोह के वार्ड नंबर 1 को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित रोगी के संपर्क में आए सभी लोगों की निगरानी व टेस्ट करने के बाद इस इलाके में कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है। इसलिए इस क्षेत्र को कोरोना हॉटस्पॉट की सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा यहां पर 4 अगस्त से कर्फ्यू में ढील प्रदान की जाएगी। जबकि एक्टिव केस फाइडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी।जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को बार-बार धोना, मास्क लगाना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करनी होगी।