Site icon रोजाना 24

दुलैहड़, टाहलीवाल, हरोली और पंड़ोगा की आशावर्करों और आंगनवाडी कार्यकत्ताओं को किया सम्मानित

रोजाना24,ऊनाः कोरोना महामारी में सराहनीय कार्य को देखते हुए सभी कोरोना योद्धाओं को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर हरोली ब्लॉक की दुलैहड़, टाहलीवाल, हरोली और पंड़ोगा आशावर्करों और आंगनवाडी कार्यकत्ताओं को हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए लगाए गए लॉकडाऊन के दौरान आशावर्करों और आंगनवाडी कार्यकत्ताओं ने एक एहम भूमिका निभाई है। आशावर्करों और आंगनवाडी कार्यकत्ताओं ने घर-घर जाकर परिवारों से संपर्क करके एक्टिव केस फांईडिंग का कार्य किया। इसके अतिरिक्त मास्क सिलकर वितरित भी किए। इस महामारी से लडऩे के लिए किए गए प्रयासों में आशावर्करों और आंगनवाडी  की भूमिका प्रशंसनीय रही है।इस अवसर पर, भाजपा महासचिव बलबिंदर गोल्डी, महिला मोर्चा अध्यक्ष संजोगिता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष टाहलीवाल राज कुमार बीडीओ अतुल पुंडीर एसईबीपीओ सुशील कुमार, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Exit mobile version