Site icon रोजाना 24

राखी के अवसर पर दिव्यांग जनों को जिला प्रशासन ऊना की सौगात धूप व रुई बत्ती बनाकर होंगे आत्मनिर्भर

????????????????????????????????????

रोजाना24,ऊना : रक्षा बंधन के अवसर पर जिला प्रशासन ऊना ने दिव्यांग जनों के लिए स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त किया है। दिव्यांगों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा उनमें आत्मविश्वास का संचार करने के लिए माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट तथा जिला प्रशासन ऊना के सौजन्य से धूपबत्ती तथा रुई बत्ती निर्माण केंद्र का शुभारंभ किया गया है। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज लोअर देहलां में धूप एवं रूई बत्ती निर्माण केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि धूप एवं रूई बत्ती उत्पादों के अलावा अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान कर जिला के दिव्यांगों को व्यावसायिक गतिविधियों के साथ जोड़ा जाएगा। आराधना स्वयं सहायता समूह के दिव्यांग जन इस केंद्र में रूई बत्ती व धूप बत्ती का निर्माण कर अपने उत्पाद को खुले बाजार के साथ-साथ धार्मिक संस्थानों को बेचेंगे, जिससे उन्हें को आय का साधन प्राप्त होगा। इसके लिए दिव्यांगों हेतु नेशनल सर्विस सेंटर ऊना उन्हें धूप, बत्ती आदि बनाने का प्रशिक्षण प्रदान करेगा।इस अवसर पर दिव्यांगों हेतु नेशनल सर्विस सेंटर ऊना के केंद्र प्रभारी डॉ. बी. के. पांडेय ने कहा कि आराधना स्वयं सहायता समूह के सभी सदस्य दिव्यांग हैं तथा इस प्रकार की गतिविधियों से जुड़ कर उनमें आत्मविश्वास की भावना जागृत होगी। अपने निवास के समीप हुनरमंद बनकर तथा उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में इस तरह की इकाई प्रभावी भूमिका निभा सकती है।इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा, आश्रेय संस्था से एडवोकेट सुरेश ऐरी एवं लोअर देहलां के प्रधान देवेंद्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  

Exit mobile version