Site icon रोजाना 24

होमक्वारंटीन नहीं साईट क्वारंटीन था एलएंडटी का कोरोना संक्रमित – उपमंडलाधिकारी भरमौर

रोजाना24,चम्बा : भरमौर के लाहल में निर्माणाधीन विद्युत स्टेशन में कार्यरत इंजीनियर 23 जुलाई राजस्थान से भरमौर पहुंचा था जिसका 27 जुलाई को कोविड सैम्पल पॉजिटिव पाया गया था.

इसके बाद के घटनाक्रम में आज इसी कम्पनी में सिविल हैड पर तैनात एक अन्य अधिकारी जोकि पहले संक्रमित पाये गए व्यक्ति  के प्राथमिक सम्पर्क वाले लोगों में शामिल था. जोकि आज 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.सिविल हैड के पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रश्न यह उठा कि प्राथमिक सम्पर्क वाला व्यक्ति कब संक्रमित हुआ जिस पर प्रशासन पर भी ढील बरतने के आरोप लगे.

उपमंडलाधिकारी भरमौर मानीष सोनी ने इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि 31 जुलाई तक सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कम्पनी में कार्यरत सभी कर्मचारी अधिकारियों को साईट क्वारंटीन करने का प्रावधान था.जिसके लिए कम्पनी ही उत्तरदायी है.जिसके तहत कम्पनी में बाहर से लाए जाने वाले कामगारों को साईट पर नियमानुसार क्वारटीन करने व उनका कोविड-19 टैस्ट करवाने की जिम्मेदारी है.उन्होंने कहा कि अब नये

नियमों के अनुसार अब फिर से राज्य के बाहर से आने वाले कामगारों को नियमानुसार होमक्वारंटीन किया जाएगा व पांच दिनों बाद उनका कोविड टैस्ट करवाया जाएगा.उन्होंने कहा कि साइट क्वारंटीन में तमाम व्यवस्थाओं की सारी जिम्मेदारी सम्बंधित कम्पनी की थी.इसके बावजूद अगर महामारी अधिनियम के नियमों की अवमामना हुई है तो उसकी जांच की जाएगी.प्रशासन सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना कर रहा है.जिसमें किसी प्रकार की ढील नहीं बरती जा रही.

उधर इस बारे में एचपीपीटीसीएल के सहायक अभियंता कल्याण चौहान ने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले कामगारों के लिए लाहल में शेड बनाया गया है जबकि अधिकारियों के लिए कम्पनी कार्य स्थल पर कमरों की व्यवस्था है.उन्होंने कहा कि कम्पनी के सिविल हैड ने उस समय राजस्थान से लौटे इंजीनियर के साथ कमरा शेयर किया था जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव निकला था जिसके बाद साईट क्वारंटीन के साथ कमरा शेयर करने वाला अधिकारी भी कोविड-19 पॉजिटिव निकला है.

अब नये नियमों के अनुसार अब कम्पनी कर्मचारी भी प्रशासन की निगरानी में क्वारंटीन होंगे.

Exit mobile version