रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने का सिलसिला आज भी जारी रहा.भरमौर में 31 जुलाई को लिए गए नवविवाहिता के प्राथमिक सम्पर्क के सभी सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव रही है.जबकि लाहल में निर्माणाधीन विद्युत स्टेशन में कार्यरत एल एंड टी कम्पनी का वरिष्ठ अधिकारी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.इस प्रकार भरमौर क्षेत्र मैं कोरोना संक्रमण के कुल 7 मामले हो चुके हैं.
गौरतलब यह कि उक्त संक्रमित व्यक्ति लाहल में राजस्थान से लौटे संक्रमित इंजीनियर के प्राथमिक सम्पर्क में था जिसका पहला नमूना अन्य 25 लोगों के साथ 27 जुलाई को लिया गया था.लेकिन लैब की तकनीकी खराबी के कारण इनकी जांच नहीं हो पाई थी.जिसकारण 31 जुलाई को फिर से इनके सैम्पल लिए गए थे.
खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि उक्त संक्रमित व्यक्ति को चम्बा स्थित कोविड केयर केंद्र ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.वहीं उसके प्राथमिक सम्पर्कों की भी पड़ताल की जा रही है.
उधर दूसरी ओर लाहल में दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके सभी प्राथमिक सम्पर्क के लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से क्षेत्र में राहत महसूस की है.अब यह पता लगाने के प्रयास शुरू होंगे कि नवविवाहिता को यह वायरस का संक्रमण कहां से मिला ?
संक्रमित विवाहिता के परिवार के द्वारा जांच टीम को दिए ब्यानों के अनुसार जुलाई 18-19 को वह चम्बा में विवाह के लिए खरीददारी करने गई थी.हो सकता है इसी दौरान वह कहीं संक्रमित हुई हो.बहरहाल विवाह समारोह में भाग लेने वाले सभी लोगों ने राहत की सांस ली है.लोगों को अब होली घाटी में कम्पनी के कोरोना पॉजिटिव लोगों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस विद्युत परियोजना में स्थानीय युवकों के अलावा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों के सैकड़ों लोग कार्यरत हैं.