Site icon रोजाना 24

आम लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाते-बचाते तीन कोरोना योद्धा पड़े बीमार

रोजाना24,चम्बाः भरमौर क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमितों के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं.जिन्हें कोविड केयर सेंटर ले जाने,प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने के साथ अन्य संदिग्ध लोगों के कोविड सी मापक लेने का कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की हालत अब बिगड़ने लगी है.

भरमौर स्वास्थ्य खंड में सैम्पल एकत्रित करने वाले तीन कर्मचारियों का स्वास्थ्य बिगड़ने पर कल शाम उन्हें कुछ देर नागरिक अस्पताल भरमौर में दाखिल करना पड़ा.जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई .खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम के सदस्य लगातार 9 घंटे तक पीपीई किट पहने रहे जिस कारण वे डिहाइड्रेट हो गए थे.शाम को तीन स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में कुछ देर दाखिल करना पड़ा था जिन्हें ड्रिप लगाकर व अन्य उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.उन्होंने कहा कि पीपीई किट पहनने के बाद स्वास्थ्य कर्मी पानी भी नहीं पी सकते ऐसे में किट के भीतर उनके शरीर का तापमान लगातार बढ़ता रहता है जिससे शरीर से पानी पसीने के रूप में बाहर निकल जाता है.उन्होंने कहा कि बीमार होने के बावजूद हमारे कोरोना योद्धा फिर से सैम्पल एकत्रित करने कि ड्यूटी पर निकल गए हैं.

Exit mobile version