रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल के होली उप तहसील में विद्युत परियोजनाओं में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के उपरांत प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र के टपरा, डुगरेड़ा गांव व विद्युत कंपनी जीएमआर तथा गैमन के कार्यालय व आवासीय कॉलोनी के परिसर को सील कर कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है इसकी जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी ने यह भी बताया कि इसके साथ दियोल, ब्रिंगटी, बणतूह तथा आर एफ दियोसड गांव को बफर जोन बना दिया गया है .
उन्होंने बताया कि बिहार के पूर्वी चंपारण के 37 वर्षीय पुरुष, उड़ीसा के 40 वर्षीय तथा पश्चिमी बंगाल के 45 वर्षीय व्यक्ति के कोविड-19 के सैंपल पॉजिटिव पाए जाने के बाद इनकी यात्रा हिस्ट्री व प्राथमिक कांटेक्ट में आए लोगों की पुलिस द्वारा सूची बनाई गई है, इनके प्राइमरी कांटेक्ट में 14 लोग पाए गए हैं .8 व्यक्तियों को प्रोजेक्ट साइट में क्वारंटीन किया गया है तथा पठानकोट से इन्हें दियोल में पहुंचाने आए चार ड्राइवर हैं तथा दो बिहार में ही बिहार के व्यक्ति के करीबी हैं इन लोगों के राज्य प्रशासन को सूचित कर दिया गया है |
उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने बताया कि इन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री व प्राथमिक संपर्क की जानकारी के उपरांत कोरोना संक्रमित पाए गए तीनों व्यक्तियों को जिला कॉविड केयर सेंटर बालू चंबा के लिए इलाज के लिए भेज दिया गया है तथा प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों के कोविड-19 के नमूनों के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं
नायब तहसीलदार होली को कंटेनमेंट जोन तथा बफर जोन में बतौर मैजिस्ट्रेट व्यवस्थाओं व नियमों के कड़ाई से अनु पालना के लिए जिम्मा सौंपा गया है