कोरोना के बढ़ते मामले देख प्रशासन के खिलाफ बढ़ा लोगों का गुस्सा,मुख्यमंत्री को भेजेंगे शिकायत.

रोजाना24,चम्बा : आज सामने आए दुल्हन के कोरोना संक्रमित होने मामले ने प्रशासन की कार्य कुशलता पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. सोशल मीडिया में लोगों ने भरमौर क्षेत्र में कोरोना मामले आने के लिए प्रशासन कि ढील को जिम्मेदार ठहराया है.

ग्राम पंचायत खणी की प्रधान अंजू देवी ने कहा कि पंचायत प्रशासन को कई बार सूचित कर चुकी है कि उनकी पंचायत में निर्माणाधीन एचपीपीटीसीएल के विद्युत केंद्र के कार्य हेतु राज्य व प्रदेश के अन्य भागों से कई लोग पहुंच रहे हैं व शारीरिक दूरी मास्क पहनने के नियमों कि पालना नहीं कर रहे.वहीं एक कमरे में चार से अधिक लोगों के ठहरने रह हैं जोकि संक्रमण फैला सकते हैं.वहीं प्रशासन की ओर से पंचायत को बाहर से आने वाले लोगों की कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही.

उन्होंने कहा कि जब पंचायत प्रशासन को कोविड-19 के नियमों की अवहेलना के बारे जानकारी देती है तो वहां से ‘सब नियमानुसार चल रहा है’ का जवाब मिलता है.

  भाजयुमो के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजू क्षत्रिय ने भी कोरोना को लेकर भरमौर प्रशासन को लापरवाह बताते हुए कहा कि उपायुक्त चम्बा को इस बारे में जांच कर कोरोना संक्रमण फैलने के कारण ढूंढ कर इसके लिए  जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए .उन्होंने कहा कि विवाह समारोह के दौरान संक्रमित लड़की के प्राथमिक सम्पर्क वाले लोगों को भी क्वारटाइन नहीं किया गया.बहुत से लोग जानकारी होने के बावजूद भरमौर मुख्यालय व गांवों में घूमते रहे.

उधर चौरासी मंदिर पुजारी एवं अधिवक्ता करण शर्मा ने कहा कि वे इस बारे में कल मुख्यमंत्री को एक शिकायत पत्र भेज रहे हैं.उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र के लोगों कि जान को जोखिम में डाला जा रहा है.

कोरोना मामले को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्र में हर ओर से लोग प्रशासन पर आक्रोषित होते दिख रहे हैं.