भालू के हमलों से लोगों को बचाने के लिए वन विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान .

रोजाना24,चम्बाः भरमौर उपमंडल में इन दिनों भालुओं द्वारा लोगों व मवेशियों पर हमले कि घटनाएं सामने आ रही हैं.गत दिवस भी ग्राम पंचयत गरीमा में स्थानीय व्यक्ति पर भालू ने उस समय हमला कर घायल कर दिया जब वह व्यक्ति अपने खेतों में फसल की देखभाल कर रहा था.भालू व मानव के बीच चल रहे इस संघर्ष को कम करने के उद्देश्य वन विभाग ने आज गरीमा गांव के लोगों के साथ भालू से बचाव के तरीकों पर चर्चा की .इस दौरान वन खंड अधिकारी जितेंदर कुमार ने लोगों से कहा कि विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के कारण भालुओं के आश्रय स्थल क्षतिग्रस्त हुए हैं.जिस कारण वे आसपास के जंगलों में आश्रय ले रहे हैं.उन्होंने के कहा कि मादा भालू अपने शावकों सी सुरक्षा के प्रति ज्यादा संवेदनशील होती है इसलिए लोगों को भालू सम्भवित क्षेत्र से गुजरते वक्त जोर जोर से बातचीत करें ताकि भालू अपना रास्ता बदल ले.

इस दौरान लोगों ने विभागीय अधिकारियों को  वो स्थान भी दिखाया जहां भालू ने गत दिवस ग्रमीण पर हमला किया था.

वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा ने कहा कि वन विभाग लोगों को भालुओं के व्यवहार के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास कर रहा है ताकि लोगों का भालुओं से सामना न हो.