Site icon रोजाना 24

छतराड़ी के लोगों ने दिखाया बड़ा दिल,आईटीआई को मिलेगा अपना भवन !

रोजाना24,चम्बाः चम्बा जिला की ग्राम पंचायत छतराड़ी में चल रहा आईटीआई संस्थान पिछले चार वर्षों से निजि भवन में चल रहा है.भवन में पर्याप्त स्थान न होने के कारण न तो आवश्यक ट्रेड चलाए पा रहे हैं व न ही सरकार द्वारा जारी आवश्यक उपकरणों के स्थापित करने के लिए स्थान है.ऐसे में संस्थान के  नये प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने संस्थान को अपना भवन प्रदान करने के प्रयास शुरू किये तो  छतराड़ी गांव के लोगों ने भी अपना बड़ा दिल दिखा कर संस्थान के लिए भूमि दान देने कि हामी भरी.

आज लोनिवि,राजस्व विभाग,वन विभाग बिजली विभाग व पंचायत प्रधान छतराड़ी ने इसी गांव में संस्थान के लिए सड़क के साथ ही निजि भूमि का चयन किया.सरकारी विभागों की इस भूमी चयन समिति ने इस भूमि को संस्थान भवन निर्माण के लिए उपयुक्त बताया.

विपिन शर्मा ने भूमि दान देने वाले छतराड़ी वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जल्द ही चयनित भूमि को विभाग के नाम करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.संस्थान परिसर बन जाने पर यहां के स्थानीय लोगों को भी स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे.

इस अवसर पर सहायक अभियंता लोनिवि राख ठाकुर सिंह,सह.वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप कुमार,कानून गो,पटवारी, पंचायत प्रधान पुष्पा देवी उपस्थित रहे व राजीव शर्मा,चमन शर्मा,सुखपाल सुक्खू,अविनाश शर्मा,सूरज,बलदेव आदि लोगों ने संस्थान के निर्माण में हर सम्भव सहयोग करने का भी भरोसा दिया.इस दौरा  उन्होंने कहा कि वे ढालपा-छतराड़ी सड़क मार्ग निर्माण के लिए भी भूमि देने के लिए तैयार हैं बशर्ते कि सरकार निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का भरोसा दे.

Exit mobile version