Site icon रोजाना 24

अत्याधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों से आने वाले फौजी भी होंगे संस्थागत क्वारंटीनः उपायुक्त

रोजाना24,ऊना : देश के विभिन्न हिस्सों से जिला ऊना में आए सेना तथा पैरा मिलिट्री फोर्स के 32 जवान कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए प्रशासन ने अत्याधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों से जिला ऊना में आने वाले सैनिकों को संस्थागत क्वारंटीन करने का निर्णय लिया है। डीसी ने कहा कि अन्य शहरों से आने वाले सेना तथा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी संस्थागत क्वारंटीन में जाने के लिए तैयार किया जाएगा, क्योंकि यह उनके व उनके परिवार के हित में है तथा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

ट्रेनिंग संस्थान खोलने को एसडीएम से संपर्क करें जिला दंडाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि ट्रेनिंग संस्थान खोलने के लिए प्रदेश सरकार ने एसओपी जारी कर दी है, जिसका जिला प्रशासन अध्ययन कर रहा है। जिला ऊना में चलने वाले ट्रेनिंग संस्थान संबंधित एसडीएम से संपर्क करें तथा एक कमेटी संस्थान का निरीक्षण करेगी। अगर संस्थान एसओपी के मापदंड को पूरा करती है तो उसे खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी। 

Exit mobile version