रोजाना24,चम्बाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भालुओं व इनसान के बीच संघर्ष लगातार जारी है.ताजा मामला ग्राम पंचायत ग्रीमा का है जहां गरीमा गांव का अर्जुन सिंह उर्फ गुल्लू पर भालू ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है.घटना आज दोपहर बाद की है जब अर्जुन सिंह अपने गांव के पास स्थित जंगल से सटे खेतों में फसल की देखभाल करने पहुंचा तो वहां भालू ने उन पर हमला कर दिया.अर्जुन के चिल्लाने कि आवाज सुनकर वहां पास ही मवेशी चरा रहे व्यक्ति ने शोर मचा कर भालू को वहां से लगाया व गांव वालों को सूचित किया.अर्जुन सिंह को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया है.