Site icon रोजाना 24

भरमौर का लाहल मुहाल बनाया गया कंटेंनमेंट जोन,आसपास के गांव बफर जोन में

रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद भरमौर प्रशासन ने ग्राम पंचायत खणी के लाहल मुहाल को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.वहीं पांचयत के खणी,खलैली,आहंडो,चांगुईं,कुट,ब्राह्मणी गांवों को बफर जोन बनाया गया है.

उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष शर्मा ने कहा कि इस पंचायत में अगर कोई नया कोरोना  मामला नहीं आता तो यह व्यवस्था अगले 14 दिनों तक जारी रहेगी.इस दौरान अगर संक्रमित व्यक्ति के प्राइमरी व सेकेंडरी सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों नें से कोई कोरोना संक्रमित निकलता है तो व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोग कंटेंनमेंट व बफर जोन के लिए निर्धारित नियमों का पालन करें.

गौरतलब है कि भरमौर उपमंडल में कोरोना संक्रमण का यह दूसरा मामला सामने आया है. कंटेनमेंट जोन में अनलॉक के दौरान मिलने वाली कर्फ्यू ढील नहीं दी जाती.उक्त उपमंडलाधिकारी भरमौर ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लोगों और वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन भरमौर चंबा पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए पर वाहनों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन उक्त स्थल पर वाहन नहीं रुकेंगे सड़क मार्ग लाहल के पास दोनों और पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे जो की कड़ी निगरानी रखेंगे, कंटेनमेंट जोन में प्रवेश व निकासी प्रतिबंधित करने के लिए भी पुलिस बल तैनात रहेगा

आदेशों के अनुसार आवश्यक सेवाएं देने के लिए खंड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत के प्रधान तथा सचिव के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जाएगी .
क्षेत्र में पेयजल व बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से रहेगी .
कंटेनमेंट जोन में आवश्यक प्रवेश व निकासी के समय वाहनों को सेनीटाइज किया जाएगा.बहरहाल लाहल को कंटेनमेंट जोन तथा इसके आसपास के 6 गांव को बफर जोन घोषित कर दिया गया है.

Exit mobile version