Site icon रोजाना 24

ऑनलाइन विधिक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

रोजाना24,चम्बाः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज चंबा विकासखंड के पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए ऑनलाइन विधिक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चंबा विकासखंड की 30 पंचायतों के करीब 100 पंचायती राज प्रतिनिधि जुड़े। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज गुप्ता ने बताया कि पंचायती राज प्रतिनिधियों को टेली लॉ  के अलावा कानून के अन्य विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों का मार्गदर्शन कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि टेली लॉ  योजना हिमाचल प्रदेश में एस्पिरेशनल जिले के नाते केवल चंबा जिला में ही शुरू हुई है ताकि लोग टेलीफोन के माध्यम से भी विभिन्न तरह की कानूनी जानकारी और मदद हासिल कर सकें। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर भी मौजूद रहे।

Exit mobile version