Site icon रोजाना 24

कपड़े से बनाए गए मास्क भी कोविड-19 की रोकथाम में कारगरः डीसी

रोजाना24,ऊना : पिछले कुछ महीनों से पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है  तथा सामाजिक दूरी एवं व्यक्तिगत स्वच्छता गी कोविड 19 संक्रमण को रोकने की कुंजी है। इस संबंध में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए घर पर बने फेस मास्क एक अच्छा विकल्प हैं।उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जो सांस लेने में दिक्कत या किसी अन्य गंभीर बिमारी से ग्रस्त नहीं है, वे पुन: प्रयोग करने योग्य हस्तनिर्मित फेस मास्क का उपयोग कर सकते हैं, खासकर जब वे अपने घर से बाहर कदम रखते हैं, इससे बड़े पैमाने पर समुदाय की रक्षा करने में मदद मिलेगी। डीसी ने कहा कि इस तरह के फेस मास्क के दो सेट बनाए जाएं ताकि एक को धोया जा सके और दूसरे को इस्तेमाल कर सकें। फेस मास्क को प्रयोग करने के बाद इसे इधर-उधर फेंकने की बजाए किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। साबुन और गर्म पानी से अच्छी तरह से धोएं और इन्हें उपयोग करने से पहले ठीक से सूखाना चाहिए। संदीप कुमार ने कहा कि मास्क को घर पर उपलब्ध साफ कपड़े से बनाया जा सकता है, मास्क की सिलाई से पूर्व प्रयोग किए जाने वाले कपड़े को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। मास्क को इस तरह से तैयार किया जाना चाहिए कि यह मुंह और नाक को पूरी तरह से कवर कर सके और चेहरे पर आसानी से बांधा जा सके। एक मास्क केवल एक व्यक्ति द्वारा ही प्रयोग किया जाना चाहिए। कई सदस्यों के परिवार में, प्रत्येक सदस्य का अलग मास्क होना चाहिए। हांलाकि कोविड-19 के रोगियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए होममेड मास्क सुरक्षित नहीं है।इन बातों का रखें ध्यानजिला दंडाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि होममेड मास्क का प्रयोग करने से पहले कुछ बातें ध्यान में रखें। होममेड मास्क को प्रयोग करने से पहले इसे अच्छी तरह से धोएं और साफ कर लें। फेस मास्क लगाने से पूर्व अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं। जैसे ही मास्क नमी युक्त या गंदा होने लगे तो दूसरे मास्क का प्रयोग करें। एक बार प्रयोग किए गए मास्क को कभी भी बिना धोए प्रयोग न करें। मास्क को कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर न करें और परिवार में हर सदस्य का अपना-अपना मास्क प्रयोग करें।उन्होंने बताया कि फेस मास्क की सतह को कभी भी हाथों से न छूएं, उसे खोलने अथवा पहनने के लिए केवल स्ट्रिप को प्रयोग करें। मास्क उतारने के तुरंत बाद अपने हाथों को एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर या साबुन से अवश्य धोएं।

Exit mobile version