Site icon रोजाना 24

कौन से विषय की पढ़ाई किस क्षेत्र में दिलाती है नौकरी,बताएगा यह गाइडैंस चार्ट-उपायुक्त

????????????????????????????????????

रोजाना24,ऊनाः उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत करियर गाइडेंस चार्ट लॉन्च किया। यह चार्ट जिला ऊना की 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 40 हजार छात्राओं को प्रदान किए जाएंगे, ताकि उन्हें अपने करियर के संबंध में उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। चार्ट में उन्हें विस्तार से समझाया गया है कि कौन से विषय में पढ़ाई करने के बाद उन्हें कौन से क्षेत्र में नौकरी प्राप्त हो सकती है। इसमें मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स तथा कला संकाय में प्रवेश प्राप्त करने के लिए नौकरी की संभावनाओं के बारे में बताया गया है। इस संबंध में डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग का यह प्रयास सराहनीय है। चार्ट के माध्यम से छात्राओं को करियर के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी। यह चार्ट सरकारी तथा निजी स्कूलों की छात्राओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संकट के बीच स्कूल नहीं खुले है इसलिए कुछ समय के अंतराल पर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए चार्ट के बड़े बैनर स्कूलों में स्थापित किए जाएंगे।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा पीसी राणा, उप निदेशक प्रांरभिक शिक्षा संदीप कुमार गुप्ता तथा प्रधानाचार्य डाईट देवेंद्र चौहान उपस्थित रहे।

Exit mobile version