Site icon रोजाना 24

विद्युत विभाग को घटिया कहने वाला भी निकला बिजली चोर !

रोजाना24,चम्बाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर में इन दिनों विद्युत विभाग खूब चर्चा में है.चाहे वो बिजली गुल होने,पॉवर कट हो या बिजली चोरी के खुलासे,हर रोज कुछ न कुछ नया मामला सामने आ रहा है और सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहे हैं.

दो दिन पूर्व हड़सर पंचायत में बिजली चोरी के मामले प्रकाश में आने के बाद विद्युत विभाग ने आज ग्राम पंचायत घरेड़ के गगल गांव में बिजली चोरी के दो मामले पकड़े हैं.सहायक अभियंता विक्रम शर्मा की अगुआई में विभागीय टीम ने कुछ घरों में बिजली लाईन का औचक निरीक्षण किया तो वहां दो लोगों के घरों में बिजली की मेन सर्विस तोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी.सहायक अभियंता ने कहा कि विभागीय टीम के पहुंचते ही आरोपित घर से भाग गया.

विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि दो अलग अलग घरों में दो आरोपित लोगों मेंन सरविस लाईन को काटकर बिजली चोरी की जा रही थी। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करके इंडक्शन व आनाज पीसने की मशीन चलाई जा रही थी।उन्होंने कहा कि आरोपितों के विरुद्ध विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है.उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के कारण जहां विभाग काे राजस्व को चपत लग रही है वहीं उपभोक्ताओं को अनकट पाॅवर सप्लाई नहीं मिल रही है।

गौरतलब है कि एक तो बिजली चोरी ऊपर से सीना जोरी वाले इस मामले में दोनों में से एक आरोपित ने दो दिन पूर्व ही बिजली के कटों से परेशान होकर विद्युत विभाग पर सबसे घटिया डिपार्टमेंट होने का आरोप लगाने वाली फेसबुक पोस्ट जारी की थी जिसे लोगों के काफी कमेंट व लाईक मिल  थे.लेकिन पोस्ट डालने के तीसरे दिन ही वह बिजली चोरी के आरोप में धरा गया.

विद्युत विभाग के खिलाफ आवाज उठाने वाले को बिजली चोरी करते पकड़ कर विभाग ने यह साबित तो कर दिया कि वह घटिया व नालायक तो बिलकुल नहीं है अगर गम्भीरता से कार्य करे तो।अब लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि जिस तत्परता से उन्होंने विभाग के विरुद्ध आवाज उठाने वाले की बिजली चोरी पकड़ी है उसी तत्परता से लाहल-दिनका विद्युत लाइन का निर्माण भी करवाए ताकि विभाग की कार्यप्रणाली पर कोई सवाल न उठा सके।

वहीं युवक द्वारा बिजली चोरी करने के साथ साथ सोशल मीडिया में दूसरों सी सेवाओं को घटिया बताने के मामले ने आम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.आख़िर स्वयं की गलतियों को कब स्वीकारेंगे लोग.

Exit mobile version