Site icon रोजाना 24

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 45 परिवार हुए लाभान्वित

रोजाना24,ऊना : हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो0 राम कुमार ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर पंचायत टाहलीवाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के 45 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के लिये 72 लाख रूपये राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जो लोग अभी रह गये है उन्हें भी शीघ्र स्वीकृति पत्र प्रदान कर दिये जाएगें। इसके अलाबा उन्होंने नागरिक अस्पताल हरोली में आयुषमान भारत योजना के तहत 22 लाभार्थी परिवारों आयुषमान कार्ड भी वितरित किये गये।

प्रो0 राम कुमार ने लोगों को करोना महामारी से बचने व जागरूक रहने की अपील की और बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार इस बीमारी से बचाव के लिये नियंत्रत प्रयासरत है। उन्होंने बतायाकि सरकार सरकार द्वारा आशा वर्कर मानदेय में वृद्धि की गई है और साथ ही उन्हें स्मार्ट फोन भी दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया वैशविक महामारी कोविड-19 की रोकथाम में  आशा वर्कर द्वारा दिये भरसक सहयोग की सरकार ने सराहना की गई है और इसी के चलते सरकार ने इनके पक्ष में लाभपद्र निर्णय लिये हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री व टाहलीवाल के पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कमल सैनी, नगर पंचायत प्रधान सुनिता व उप प्रधान राजकुमार, नायब तहसीलदार रवि, कनिष्ट अभियंता एम के शर्मा, भुपिंदर सिंह, अशोक, गगन, रविंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version