Site icon रोजाना 24

फर्जी कोविड टेस्ट रिपोर्ट के साथ प्रदेश में प्रवेश कर रहे दो विदेशी पर्यटक

रोजाना24,ऊना : कोविड टेस्ट की रिपोर्ट के बगैर हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे दो विदेशी नागरिकों को ऊना जिला प्रशासन द्वारा संस्थागत क्वारंटाईन कर दिया गया है। मामला देर शाम का है जब उपायुक्त ऊना संदीप कुमार निरीक्षण के लिए मैहतपुर बॉर्डर पहुंचे तो विदेशी नागरिकों ने उन्हें बताया कि उन्होंने धर्मशाला में एक होटल में 5 दिन की बुकिंग करवा रखी है तथा उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव है।उन्होंने बताया कि छानबीन करने पर सत्यापित नहीें हो सका कि दोनों ने कोविड टेस्ट करवाया है। ऐसे में उपायुक्त ने दोनों विदेशी नागरिकों को संस्थागत क्वारंटाईन करने के निर्देश दिए। उन्होंने दोनों को बताया कि कुछ दिनों बाद उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा तथा रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले लोगों का आहवान करते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि एंट्री पास बनाते समय सत्य एवं सही जानकारी अपलोड करें, किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देेने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। डीसी ने बताया कि जिला की सीमाओं पर संपूर्ण दस्तावेजों का समुचित सत्यापन किया जा रहा है। इसलिए जब भी प्रदेश में प्रवेश करने के लिए पंजीकरण करें तो सही और सटीक जानकारी ही अपलोड करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रवेश करने की कोशिश न करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Exit mobile version