रोजाना24,चम्बाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर में विद्युत चोरी में रंगे हाथों पकड़ने का मामला प्रकाश में आया है.विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत हड़सर के इस गांव में निर्मित हो रहे सरकारी भवन निर्माण में ठेकेदार ने अवैध रूप से बिजली का क्नेक्शन जोड़ रखा था.
विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि गांव के लोग बिजली की तारें जलने व बिजली बोल्टेज की समस्या की शिकायत कर रहे थे.जिसकी जांच करने के लिए उनकी अगुआई में विभाग की एक टीम हड़सर गई थी.उन्होंने पाया कि वहां निर्माणाधीन सरकारी भवन में ठेकेदार द्वारा वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था जिस कारण वोल्टेज की समस्या हो रही थी.टीम ने जब वेल्डिंग कार्य के लिए उपयोग हो रही बिजली के कनेक्शन की वैधता के बारे में जांच की तो पाया कि वहां अवैध तरीके से बिजली का क्नेक्शन लगाया गया था।
सहायक अभियंता ने कहा कि वेल्डिंग के लिए यह क्नेक्शन विभाग की जानकारी से बाहर अवैध रूप से लगाया गया था,जब उन्होंने काम करवा रहे वहां मौजूद ठेकेदार जोगिंदर शर्मा से इस बारे में पूछताछ की तो वह लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया व विभागीय टीम को देख लेने व अदालत में घसीटने की धमकी देने लगा.विभागीय कर्मचारियों ने अवैध रूप से लगे क्नेक्शन की तारें व कनेक्टर खोल कर जब्त कर लिए हैं।सहायक अभियंता ने कहा कि मौके पर पहुंचे लोगों ने भी आरोपित के खिलाफ शिकायतें की.उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जा रही है.
सहायक अभियंता ने कहा कि विद्युत चोरी के कारण जहां विभाग का राजस्व कम हो रहा है वहीं अन्य लोगों को भी बिजली हाई व लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है.उन्होंने कहा कि उक्त ठेकेदार की हिंसक प्रतिक्रिया ने विभागीय अधिकारियों के ड्यूटी के दौरान बाधा पहुंचाने के साथ साथ असुरक्षा भी पैदा की है.
गौरतलब है कि जोगिंद्र शर्मा ग्राम पंचायत हड़सर के पूर्व प्रधान व मणिमहेश न्यास के सदस्य भी रह चुके हैं।हड़सर में मोबाईल नेटवर्क सेवा समस्या के कारण इस बारे में उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी।