रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज बड़ा वाहन हादसा पेश आया है.सड़क मार्ग से लुढ़के बोलेरो वाहन के कारण चार युवकों की मौत हो गई जबकि पांच गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया गया है.
आज दोपहर बाद खड़ामुख भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 156 ए के सूंकू टपरी नामक स्थान के पास एक बोलेरो वाहन सड़क से लुढ़ककर करीब 200 मीटर नीचे सूंकू टपरी थला सड़क मार्ग पर जा टिका.दुर्घटना के कारणों कि अभी कोई पता नहीं चल पाया है.बताया जा रहा है कि वाहन डीजल भरवा कर भरमौर मुख्यालय की ओर जा रहा था.जिसमें कुछ स्थानीय युवक भी सवार थे.दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही हो गई.
दुर्घटना के तुरंत बाद लोग राहत कार्य में जुट गए लोगों ने वाहन से लोगों को निकाल कर अम्बुलैंस व निजि वाहनों से अस्पताल पहुंचाया.अस्पताल पहुंचते ही तीन अन्य युवकों ने दम तोड़ दिया.शेष पांच युवकों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया है.