महाविद्यालयों की वैबसाईट से डाऊनलोड करें प्रवेश फॉर्म.

रोजाना24,चम्बा : प्रदेश के महाविद्यालयों में नये शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश आरम्भ हो चुके हैं.लॉकडाऊन के कारण इनमें सीधा प्रवेश तो नहीं लेकिन प्रवेश पत्र दाखिल करने के लिए महाविद्यालयों ने अपनी-अपनी वेबसाईट तैयार की हैं.जहां से विद्यार्थी प्रवेश फार्म डाउनलोड कर भर सकते है.

राजकीय महाविद्यालय भरमौर के प्रधानाचार्य डॉ मोहिंन्दर पॉल ने कहा है कि महाविद्यालय में आर्टस व कॉमर्स संकाय की कक्षाओं में प्रवेश पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है.उन्होंने कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाईट www.gcbharmour.com के लिंक से प्रवेश पत्र भरकर जमा करवा सकते हैं.प्रवेश पत्र भरने से सम्बंधित किसी समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी प्रो.बालक राम के दूरभाष नं.9805681171,प्रो.विजय कुमार के दूरभाष नं.7018821369 व महाविद्यालय कार्यालय के दूरभाष नं. 01895225281 पर संपर्क कर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं.

महाविद्यालयों ने नये शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाईन प्रवेश व्यवस्था तैयार की है जिसके लिए हर महाविद्यालय ने अपनी वैबसाईटस तैयार की हैं जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश के अलावा संस्थान से जुड़ी आवश्यक जानकारी व सूचनाओं व पठन-पाठन व्यवस्था का लाभ घर बैठे ही मिल जाएगा.