Site icon रोजाना 24

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

रोजाना24,ऊना : जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना द्वारा विश्व  जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक  दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने की।इस अवसर पर सीएमओ ने बताया कि हर वर्ष 11 जुलाई से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या दिवस को पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है, जिसका मुख्य  उद्देश्य लोगों को बढ़ती हुई जनसंख्या से होने वाली समस्यायों के प्रति अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में जनसंख्या के मामले में चीन पहले और भारत दूसरे पायदान  पर है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निखिल शर्मा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अगर समय रहते कदम न उठाए गए तो वर्ष 2030 तक भारत चीन को पीछे छोड़ देगा। पूरे विश्व में वर्ष 2020 तक अतिरिक्त 120 मिलियन महिलाओं को स्वैच्छिक परिवार नियोजन मनाने के लिए प्रेरित करना है। स्वैच्छिक परिवार नियोजन सबका मानवीय अधिकार है।विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन के साधनों पर एक प्रदर्शनी लगाई गई तथा ऊना सदर की आशा वर्कर्स ने भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में रीना रानी प्रथम, लता देवी दूसरे, किरण सैणी तीसरे स्थान पर रही, जबकि नारा लेखन प्रतियोगिता में लता देवी प्रथम, पूनम लता दूसरे तथा सुमन लता तीसरे स्थान पर रही और इन्हें नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त खुशबू तथा दर्शना को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।इस अवसर पर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋचा कालिया, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कृष्ण गोपाल, स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर्मों देवी सहित आशा वर्कर्स व गर्भवती महिलाएं उपस्थित थी। 

Exit mobile version