Site icon रोजाना 24

अमबेहड़ा धीरज का वार्ड नंबर 7 और डंगेहड़ा का वार्ड नंबर 7 हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर

रोजाना24,ऊना : ग्राम पंचायत अमबेहड़ा धीरज के वार्ड नंबर 7 और डंगेहड़ा के वार्ड नंबर 7 (नरेश कुमार के घर से रनजीत सिंह के घर तक) को कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा है कि ग्राम पंचायत अमबेहड़ा धीरज के वार्ड नंबर 7 स्थित गांव कठोह और डंगेहड़ा के वार्ड नंबर 7 को कोरोना संक्रमण का मामला सामने के बाद इन्हें कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है।जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को बार-बार धोना, मास्क लगाना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करनी होगी।

Exit mobile version