Site icon रोजाना 24

डमटाल पुलिस ने 36.62 ग्राम हेरोइन सहित पंजाब के दो लोगों को किया काबू

रोजाना24,कांगड़ा(डमटाल)ः दिनांक 10 व 11.7. 2020 की मध्य रात्रि को थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य भदरोआ चौक के पास पेट्रोलिंग के दौरान वहां पर खड़ी पंजाब नम्बरी की स्कार्पियो गाड़ी व उसके बाहर खड़े दो व्यक्तियों को रात के समय वहां पर रुकने के लिए कहा गया तो गाड़ी के बाहर खड़े व्यक्ति एक दम गाड़ी में बैठने लगे।जिससे दोनों की हरकतों पर पुलिस पार्टी का संदेह बढ़ गया।संदेह के आधार पर दोनों को पकड़ लिया गया जबकि स्कार्पियो गाड़ी में बैठे दो अन्य व्यक्ति गाड़ी को भगा कर ले गये।पुलिस ने काबू किये गये व्यक्तियों से 36.62 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। इन व्यक्तियों की पहचान लवप्रीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह गांव व डाकघर अब्दाल, तहसील मजीठा, जिला अमृतसर पंजाब, ब डिंपल महाजन पुत्र रवि कुमार गांव बेगोवाल तारागढ़,तहसील व जिला पठानकोट के रूप में हुई है। काबू किये इन दो व्यक्तियों व मौका से गाड़ी भागकर ले जाने वाले दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा जेर धारा 21,25,29 of ND&PS act, डमटाल थाना में दर्ज किया गया है। पूछताछ पर इन व्यक्तियो ने बताया के ये व इनके साथी अमृतसर से हेरोइन लाकर पंजाब व हिमाचल के अन्य क्षेत्रों में हेरोइन/चिट्टे की सप्लाई करते थे।अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।पुल्स थाना प्रभारी डमटाल ने लोगों से अपील की है कि नशा तस्करों बारे में कोई भी सटीक सूचना होने पर थाना डमटाल के टेलीफोन नंबर 01893244820,या हिमाचल प्रदेश पुलिस की drug free app पर भी दे सकते है व आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ इस युद्ध में सब लोग पुलिस का सहयोग दें व अपनी युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचायें।

Exit mobile version