पुनः आरंभ होगा ऊना के शहरी क्षेत्र में सातवीं आर्थिक गणना का कार्यः डीसी

रोजाना24,ऊनाः कोविड संकट के चलते बंद किए गए सातवीं आर्थिक गणना का कार्य शनिवार से पुनः आरंभ होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि ऊना शहरी क्षेत्र में कार्य आरंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला में यह कार्य लगभग 70 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया था, लेकिन कोरोना संकट के चलते इसे बंद करना पड़ा था। उपायुक्त ने कहा कि लंबित पड़े आर्थिक गणना के कार्य को सशर्त शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है। गणना करने वाले व्यक्ति को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना होगा तथा मास्क व गल्ब्स का प्रयोग करना होगा। इसके साथ ही 2 मीटर की सामाजिक दूरी के नियम को मानना होगा तथा किसी भी व्यक्ति के घर या स्थान पर चाय व पान नहीं किया जाएगा। गणना का कार्य शाम 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक नहीं किया जाएगा तथा फ्लू जैसे लक्षणों वाला कोई भी व्यक्ति गणना के कार्य में शामिल नहीं होगा।