हरोली के लिए प्रातः 9.10 बजे चलेगी एचआरटीसी बस, सांय 5.10 बजे लौटेगी वापस

रोजाना24,ऊना : हरोली के लिए ऊना न्यू बस स्टैंड से शुक्रवार प्रातः 9.10 बजे हरोली के लिए नियमित एचआरटीसी बस सेवा चलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरएम एचआरटीसी जगरनाथ ने कहा कि यह बस नंगड़ा, संतोषगढ़, टाहलीवाल होते हुए हरोली पहुंचेगी तथा सांय 5.10 बजे हरोली से इसी रूट से होते हुए वापस ऊना आएगी। आरएम ने कहा कि अभी 34 सीटर बस चलाने का फैसला किया गया है, अगर सवारियां मिलती हैं, तो बड़ी बस भी भेजी जा सकती है। उन्होंने बस में सवार होने वाले यात्रियों से कोविड गाइडलाइन्स के अनुसार यात्रा करने की अपील करते हुए कहा है कि सभी यात्री मास्क का प्रयोग करें तथा सैनिटाइजर साथ रखें। साथ ही अगर किसी भी व्यक्ति को बुखार या फ्लू जैसे लक्षण हैं तो वह बस में यात्रा न करे। उन्होंने कहा कि बसों में सवारियों को खड़ा होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी तथा सिर्फ सीटों पर बैठकर कर ही यात्रा की जा सकती है।