रोजाना24,चम्बा : करियां-भरमौर 33 केवी विद्युत लाईन के सुदृढीकरण के लिए विभाग ने इस लाईन पर 7 जुलाई,14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई व 1 अगस्त को पॉवर कट लेने का निर्णय लिया है.मुख्य अभियंता हि प्र राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड उत्तर क्षेत्र ने सूचना जारी करते हुए कहा कि यह पॉवर कट सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक जारी रहेंगे.उनका कहना है कि पॉवर कट लेने के लिए राजस्व घाटे व लोगों की दिक्कतों को भी ध्यान में रखा जा रहा है.
पॉंवर कटों से भरमौर व मैहला विकास खंड की पंचायतों के हजारों लोग प्रभावित होंगे.
गौरतलब है कि विभाग पिछले माह से साप्ताहिक व एक-दो दिन की अवधि पर पॉवर कट ले रहा है.जिस कारण इन दोनों विकास खंडों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.