Site icon रोजाना 24

18 करोड़ की पेयजल सुदृढ़ीकरण योजना का ग्रामीण विकास,पंचायती राज मंत्री ने किया भूमि पूजन

????????????????????????????????????

ऊना (4 जुलाई)- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार सांय 18 करोड़ रुपए की पेयजल सुदृढ़ीकरण योजना का बसाल में भूमि पूजन किया। इस अवसर पर कंवर ने कहा कि इस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया था तथा दो वर्ष के भीतर इसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से टक्का, बसाल, रैनसरी, झलेड़ा, अजनोली तथा चताड़ा के लगभग 30 हजार निवासियों को लाभ मिलेगा। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ में पानी की समस्या पूरी तरह से समाप्त होने वाली है क्योंकि क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपए की सभी पेयजल योजनाओं का निर्माण जल शक्ति विभाग के माध्यम से किया जा रहा है, जिन्हें समयसीमा के भीतर पूरा किया जाएगा।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बसाल में पीडब्ल्यूडी का उपमंडल खोला गया है, जिसका विधिवत उद्घाटन करवाया जाएगा। इसके साथ बसाल में जल्द ही जल शक्ति विभाग तथा विद्युत विभाग के सब डिविजन भी खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ के लिए 15 और ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए हैं, जिन्हें आवश्यकतानुसार लगाया जाएघा। नवंबर तक फ्री राशन के लिए पीएम का धन्यवादग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड संकट में गरीबों का पूरा ध्यान रख रही है। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश सरकार फ्री में राशन प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब इस योजना का लाभ नवंबर तक देने का फैसला किया है तथा इस योजना के तहत देश भर में जरूरतमंदों को राशन प्रदान करने के लिए 90 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। कंवर ने कहा कि इसके अलावा वन नेशन-वन राशन कार्ड लाया गया है, जिसका लाभ कोरोना संकट में पलायन करने वालों को होगा। इस अवसर पर कुटलैहड़ भाजपा अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, प्रधान ग्राम पंचायत बसाल रमना, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग अरविंद सूद, एसडीओ राजेश शर्मा, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी संजीव अग्निहोत्री, एसडीओ केके शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Exit mobile version