ई-पास नहीं,ई-पंजीकरण कराकर मिलेगी अब हिमाचल में एंट्री.

रोजाना24,ऊना : अनलॉक-2 में हिमाचल प्रदेश में प्रवेश पाने के लिए ई-पास के स्थान पर अब प्रवेश पंजीकरण प्रणाली होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि अब आवेदक को सिर्फ वेबसाइट पर जाकर जानकारी देनी होगी तथा स्व-उत्पन्न (ऑटो जेनेरेटिड) पावती पत्र प्राप्त करना होगा। आवेदन को जिला दंडाधिकारी से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। पावती पत्र में पंजीकरण नंबर, क्यूआर कोड तथा आवेदक के पत्ते सहित अन्य जानकारी होगी। डीसी ने कहा कि क्यूआर कोड की अंतर्राज्यीय बैरियर पर स्कैनिंग की जाएगी तथा बैरियर पर दर्ज होने वाली जानकारी जिला प्रशासन के साथ अन्य हितधारकों को प्रदान की जाएगी।