Site icon रोजाना 24

ऊना जिला में बने तीन नये कंटेनमैंट ज़ोन

रोजाना24,ऊनाः  गत दिवस जिला ऊना में 3 नये कोविड-19 संक्रमण का पॉजिटिव मामला पाए जाने के बाद जिला दण्डाधिकारी ऊना संदीप कुमार द्वारा तीन नये क्षेत्रों में कंटेनमेंट ज़ोन बनाने आदेश जारी किये है। यह जानकारी देते हुए डीएम संदीप कुमार ने बताया कि नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर तीन में चब्बा पास्टिक फैकट्री के नज़दीक सुदर्शन चब्बा द्वारा किराये पर दिये गये भवन के क्षेत्र को कंटेनमैंन जोन घोषित किया गया है और वार्ड 3 के रमा रानी पत्नी जतिंद्र सिंह के घर से लेकर गुरप्रीत कौर पत्नी सतनाम सिंह के घर तक 7 घरों को बफऱ जोन घोषित किया गया है।इसके अतिरिक्त गग्रेट उप मंडल के गोंदपुर बनेहड़ा के निचला के वार्ड नं० पांच के तहत गोंदपुर बनेहड़ा से राधा स्वामी सतसंग घर संपर्क मार्ग पर राधा रानी के घर के पास स्थित टी प्वाईंट से मुलतात सिंह के घर के पास के टी प्वाईंट तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जबकि वार्ड नं० चार और वार्ड नं० 5 के शेष भाग को वफर जोन घोषित किया है।संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत टटेहड़ा के वार्ड नं० 3 और ग्राम पंचायत मावा सिंधियां के वार्ड नं० 6 में पाल दी हट्टी से पंचायत घर के मध्य पडऩे वाले पंडितां दा मुहल्ला के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन और टटेहड़ा के वार्ड नं० 3 और मावा सिधिंया के वार्ड नं० 6 के शेष भागों को वफर जोन घोषित किया गया है।उन्होंने कहा कि यह आदेश 3 जुलाई से तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे। इन कंटेनमैंट जोन में अब कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।

Exit mobile version