रोजाना24,चम्बा :गत रात्री हड़सर भरमौर सड़क मार्ग पर पट्टी नाला नामक स्थान पर यह सीवेट एक वाहन चालक को मिला.यह प्राणी अज्ञात व कुछ शिथिल सा था जिस कारण वाहन चालक ने इसके जीवन के महत्व को समझते हुए उसे रात को ही वन विभाग के पास पहुंंचा दिया.
आज सुबह विभागीय अधिकारी नियमानुसार जब इस वन्य जीव का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के पशु चिकित्सालय भरमौर ले गए तो वहां जांच में पाया गया कि इस सीवेट को चोट आई थी.चिकित्सकों ने उपचार कर इसे वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया.
वन परिक्षेत्र अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि यह मास्क सीवेट का बच्चा है जो अपनी मां से बिछुड़ गया है व सम्भवत: गिरने से इसे चोट भी आई है.उन्होंने कहा कि कल इसे उसी स्थान के पास जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
गौरतलब है कि मास्क सीवेट को अंतरराष्ट्रीय प्रकृति सरंक्षण संघ ने ‘रैड लिस्ट’ में रखा है.यह जीव सामान्यत: सर्वाहारी होते हैं.जोकि रिहायशी क्षेत्रों से दूर रहते हैं.इस जनजातीय क्षेत्र में यह वन्य जीव पहले कभी नहीं देखा गया है.