Site icon रोजाना 24

सातवीं आर्थिक गणना का कार्य फिर होगा शुरू,गणना करने वाले किसी घर में नहीं करेंगे चाय-पान.

रोजाना24,चंबा : कोरोना महामारी के चलते बंद कर दिए गए सातवीं आर्थिक गणना के कार्य को जिला प्रशासन द्वारा दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। लोकमित्र संचालकों को यह अनुमति सशर्त दी गई है। जो शर्तें अनुमति में शामिल की गई हैं उनमें गणना करने वाले व्यक्ति को मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य होगा। सभी व्यक्तियों को 2 मीटर की सामाजिक दूरी भी बनाए रखनी होगी। गणना का कार्य रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच में नहीं किया जा सकेगा। चाय-पानी या खाना खाने के लिए भी कोई व्यक्ति घर में नहीं बैठेगा। किसी भी संचालक को यदि फ्लू जैसे लक्षण पैदा होते हैं तो उसे तुरंत कार्य को बंद करना होगा। अनुमति की प्रतियां पुलिस अधीक्षक के अलावा आवासीय आयुक्त पांगी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर, जिले के सभी एसडीएम, जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों, जिला पंचायत अधिकारी, उच्च शिक्षा उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक, जिला पर्यटन अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिले के सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों और नगर परिषद व नगर पंचायत के अधिकारियों को भी भेज दी गई हैं।

Exit mobile version