Site icon रोजाना 24

लाऊड स्पीकर से की कंटेनमैंट जोन की घोषणा,पूलन पंचायत की सीमाओं पर लगा पुलिस का पहरा

रोजाना24,चम्बाः भरमौर में कोरोना का मामला आने के बाद ग्राम पंचायत पूलन के सिरड व पालन पूलन मुहाल में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस तैनात हो गई है.पुलिस थाना प्रभारी नीत्न चौहान ने कहा कि पुलिस ने ग्राम पंचायत घरेड़ के थला व पूलिन के जीरो प्वाइंट पर पुलिस नाका लगा कर उक्त क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.पंचायत के आस पास के क्षेत्र में लाऊड स्पीकर के माध्यम से इसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया.उन्होंने कहा कि घरेड़ मुहाल को बफर जोन बनाया गया है.लिहाजा कंटेनमेंट जोन में लोगों को कर्फ्यू ढील नहीं मिलेगी व कर्फ्यू नियमानुसार लोगों की आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र  नें आवश्यक सेवाओं की बहाली के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है.पूलन पंचायत को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की घोषणा आज लाऊड स्पीकर के माध्यम से की गयी।

Exit mobile version