Site icon रोजाना 24

भालू ने दिन दिहाड़े मवेशियों पर किया हमला,गाय को किया घायल

रोजाना24,चम्बाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर में इन दिनों भालुओं का आतंक फैला हुआ है.कभी इनसानों तो कभी पालतू पशुओं पर भालू हमले कर रहे हैं.आज दोपहर बाद करीब दो बजे जिनका घार नामक स्थान के पास चर रहे मवेशियों पर भालू ने हमला कर दिया.भालू ने उनमें से एक गाय को जकड़ लिया व बुरी तरह नोचने लगा.गाय की दर्द भरी कराह सुन कर वहां पास के गांव व सड़क से गुजरते राहगीरों ने शोर मचा कर भालू को वहां से खदेड़ कर गाय की जान बचाई.लोगों ने पशु चिकित्सा केंद्र खणी में फोन करके घटना की सूचना दी जिस पर पशु चिकित्सकों की टीम ने गाय का उपचार किया.

गाय मालिक करनैल सिंह पुत्र पांडव दिनका निवासी व मनोज कुमार सुभाष कुमार ने कहा कि उनके गांव के आसपास भालू दिन रात मंडराते रहते हैं.जिस कारण उन्हें आसपास खेलते बच्चों व मवेशियों की सुरक्षा की चिंता लगी रहती है.उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि उनकी पंचायत को भालुओं से सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जाए.

Exit mobile version