Site icon रोजाना 24

कोरोना का मामला सामने आने के बाद डंगेहड़ा में बना कंटेनमैंट जोन

रोजाना24,ऊना : उपमंडल ऊना के डंगेहड़ा के वार्ड नंबर 7 में कोविड-19 संक्रमण का पॉजिटिव मामला पाए जाने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि डंगेहड़ा के वार्ड नंबर 7 में नरेश कुमार के घर से रणजीत सिंह के घर और वार्ड नंबर 5 में राजिंद्र सिंह के घर से शेशना के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है जबकि वार्ड नंबर 7 के शेष भाग जनक राज के घर से राम देव के घर तक के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।उन्होंने कहा कि यह आदेश 29 जून से तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे। इन कंटेनमैंट जोन में अब कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। डीसी ने कहा कि जिला में अब केंटनमैंट जोन की संख्या 18 हो गई है। 

Exit mobile version