रोजाना24,ऊना : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 3 जुलाई को प्रात: 11 बजे बचत भवन ऊना में आयोजित होने वाली बैठक में अनुसूचित जाति उप-योजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में अनुसूचित जाति उप-योजना के तहत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति के अलावा योजना के तहत वित्त वर्ष 2019-20 के आबंटित बजट व व्यय और वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आबंटित बजट की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।