Site icon रोजाना 24

गुड न्यूज ! कोरोना संक्रमित के सभी प्राईमरी कंटैक्ट की रिपोर्ट नेगेटिव.

रोजाना24, चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में  दो दिन पूर्व एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने पर पूरे उपमंडल में कोरोना वायरस के डर की सिहरन दौड़ गई थी.गत दिवस उक्त कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले 25 लोगों के सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजे गए थे.जिनकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है.खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सुप्पा गांव में होम क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्ति के परिवार व उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों के सैम्पल रिपोर्ट नेगेटिव रही है.उन्होंने कहा कि उक्त गांव के लोगों को ज्यादा सतर्कता से रहने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है वे घर में भी मास्क पहनने व अन्य परिवारिक सदस्यों से दूरी बनाए रखें.वहीं उस घर के लोग अन्य लोगों से दूरी बना कर रहें.ऐसी सावधानी से ही कोरोना को मात दी जा सकती है.

चम्बा जिला से आज 101 कोविड 19 सैम्पल जांच किए गए जिनमें से एक मामला पॉजिटिव पाया गया है.यह पॉजिटिव मामला चम्बा जिला के चाहला गांव कि है यह युवक दिल्ली से लौटा था और बनीखेत में संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में रह रहा था.जिला में अब तक 52 पॉजिटिव मामलों में से 41 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 10 उपचाराधीन हैं.

Exit mobile version