Site icon रोजाना 24

सेब उत्पादक क्षेत्रों में मजदूरों की हो आवश्यकता तो एसडीएम से करें संपर्क – उपायुक्त

रोजाना24, ऊना: कोरोना महामारी के कारण बहुत से प्रदेशवासियों को अपना रोजगार छोड़कर वापस लौटना पड़ा। सेब उत्पादक क्षेत्रों में मजदूरों की मांग से बेरोजगार अकुशल और अर्धकुशल लोगों के लिए पुनः रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि मंडी, चंबा, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर जिलों में सेब व्यवसाय के लिए मजदूरों की बड़ी संख्या में आवश्यकता है। इसके लिए प्रतिदिन 350 से 450 रुपए मजदूरी देय होगी और साथ ही ओवरटाइम के लिए अतिरिक्त अदायगी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को संबंधित एसडीएम से संपर्क करना होगा।

Exit mobile version